Loading...

फिर भिड़ने जा रहे थे ये दोनों पड़ोसी देश? ट्रंप ने कहा- 'मैंने आज ही एक जंग रुकवाई है'

'मुझे लगता है, वे अब ठीक रहेंगे'

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों से फोन पर बात की और कहा कि अब 'वे दोनों ठीक से हैं। पहले वे ठीक नहीं थे। मुझे लगता है, वे अब ठीक रहेंगे।' बता दें कि दोनों दक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के बीच बॉर्डर को लेकर पुराना विवाद है। जुलाई के आखिर में दोनों देशों के बीच 5 दिन तक लड़ाई चली, जिसमें दर्जनों सैनिक और आम लोग मारे गए। ट्रंप का कहना है  कि उन्होंने व्यापार सुविधाएं रोकने की धमकी दी, जिससे लड़ाई रुक गई। इस युद्धविराम को पिछले महीने मलेशिया में आसियान सम्मेलन में और मजबूती दी गई थी।

टूटने की कगार पर पहुंचा था समझौता

बता दें कि दोनों देशों के बीच इस हफ्ते फिर तनाव बढ़ गया। कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेत ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत बांते मीनचेय के प्रेय चान गांव में थाई सैनिकों ने गोलीबारी की, जिसमें एक ग्रामीण मारा गया और तीन घायल हो गए। सितंबर में भी इसी गांव में थाई सुरक्षाबलों और कंबोडियाई ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, लेकिन कोई मौत नहीं हुई थी। थाई सेना ने कहा कि झड़प की शुरुआत कंबोडियाई सैनिकों ने की, जिन्होंने थाईलैंड के पूर्वी प्रांत सा काएओ में गोली चलाई। थाई पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ।बता दें कि दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ 1907 का नक्शा है, जो फ्रांसीसी राज के दौरान बना था। थाईलैंड इसे गलत मानता है।