Loading...

IPL 2026: रवींद्र जडेजा बने राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा, CSK की जर्सी में दिखेंगे संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स का 14 करोड़ में हिस्सा बने जडेजा

रवींद्र जडेजा जिन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की टीम से ही किया था, जिसके बाद साल 2012 के आईपीएल सीजन में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने के बाद से अब तक उन्हीं के लिए खेलते हुए दिखाई दिए हैं। जडेजा ने सीएसके के लिए काफी अहम भूमिका निभाई है और इस दौरान वह 12 सीजन तक स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं। रवींद्र जडेजा की गिनती आईपीएल के सबसे अनुभवी प्लेयर्स में की जाती है, जिसमें उन्होंने 250 से अधिक मैच खेले हैं। रवींद्र जडेजा जिनकी पिछले सीजन तक फीस 18 करोड़ रुपये थे उन्हें प्लेयर ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा 14 करोड़ रुपये में बनाया है, जिसमें उन्हें 4 करोड़ रुपये कम मिले हैं।

संजू सैमसन के लिए सीएसके ने खर्च किए 18 करोड़ रुपये

आईपीएल के पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहने वाले संजू सैमसन जो टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को भी संभाल रहे थे, वह अब रवींद्र जडेजा के राजस्थान में आने के साथ संजू चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं। संजू ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था, जिसमें साल 2016 और 2017 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे, इसके अलावा उन्होंने अभी तक के सभी सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले हैं। संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना हिस्सा बनाने के लिए प्लेयर ट्रेड नियम के अनुसार 18 करोड़ रुपये अपने पर्स से खर्च किए हैं।