'आश्रम' से ज्यादा दमदार है ये 5 क्राइम-थ्रिलर सीरीज, कहानी देख रह जाएंगे दंग, आखिर तक खत्म नहीं होगा सस्पेंस
स्पेशल ऑप्स
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक 'स्पेशल ऑप्स' के दो भाग आ चुके हैं और दोनों ही हिट रहे हैं। ये सीरीज रॉ एजेंट हिम्मत सिंह की कहानी को दिखाती करती है। स्पेशल ऑप्स 2 का प्रीमियर 11 जुलाई 2025 को हुआ था। दूसरे सीजन की कहानी साइबर वॉर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के खतरों पर आधारित है, जिसमें हिम्मत सिंह और उनकी टीम को एक बहुआयामी मिशन पर काम करना होता है। इस मिशन में, भारत पर एक बड़े साइबर हमले को रोकना है जो चीन द्वारा किया जा रहा है।
पाताल लोक
जयदीप अहलावत की इस पॉपुलर वेब सीरीज में का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था और इसने लोगों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ी थी। लोगों ने इसके पहले पार्ट को खूब पसंद किया था और मेकर्स ने पाताल लोक 2 भी 17 जनवरी 2025 को रिलीज कर दिया, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
फैमिली मैन
द फैमिली मैन सीजन 3 का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। इस सीरीज के जरिए अभिनेता मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी के रूप में एक बार फिर लौटने वाले हैं। प्राइम वीडियो की मशहूर सीरीज में जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी नजर आने वाले हैं।
दिल्ली क्राइम
दिल्ली क्राइम सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर को रिलीज हो गया है। डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी अब तक के अपने सबसे मुश्किल केस को संभालते नजर आई हैं। 2012 में हुए बेबी फलक केस से प्रेरित इस सीजन में दिखाया गया है, जब एम्स के ट्रॉमा सेंटर में एक लाचार नवजात शिशु के छोड़े जाने की खबर फैल जाती है।
किलर सूप
साल 2025 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'किलर सूप' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसमें मनोज बाजपेयी और कोकणा सेन शर्मा ने अपने शानदार अभिनय के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थी। ये सीरीज नेटफ्लिक्स द्वारा निर्मित एक भारतीय हिंदी भाषा की ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर है।
