मामूली बढ़त के साथ हुई इस हफ्ते की शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 25900 के ऊपर कर रहा ट्रेड
निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंज्यूमर, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी और मैक्स हेल्थकेयर प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। वहीं सिप्ला, डॉ रेड्डीज, टाटा स्टील, टीसीएस और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस दबाव में नजर आए और इनमें हल्की गिरावट दर्ज की गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी बाजारों में मिले-झुलेप्रदर्शन, डॉलर इंडेक्स की हलचल और ग्लोबल बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव का असर भारतीय बाजारों पर दिख रहा है। हालांकि शुरुआती मजबूती संकेत देती है कि निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और दिन चढ़ने के साथ मार्केट में और मूवमेंट देखने को मिल सकता है।
