टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत, अब कप्तान होंगे बाहर? किसे मिलेंगी एंट्री
दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे। यही वजह रही कि वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे। सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाएगा। इसके लिए जल्द ही टीम वहां पहुंच जाएगी, लेकिन माना जा रहा है कि गिल इस मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है। अगर गिल फिट नहीं हुए तो जल्द ही बयान जारी होने की उम्मीद है।
गिल नहीं खेले तो ऋषभ पंत हो सकते हैं कप्तान
इस बीच अगर कप्तानी की बात की जाए तो वर्तमान साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है, जाहिर सी बात है कि अगर गिल दूसरे टेस्ट बाहर होते हैं तो पंत ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वैसे तो विकल्प काफी हैं, लेकिन उपकप्तान को ही ऐसी स्थिति में कप्तान बनाने की परम्परा रही है, जो हो सकता है कि इस बार भी जारी रहेगी।
साई सुदर्शन और देवदत्त में से किसी एक को दिया जा सकता है मौका
अब सवाल है कि शुभमन गिल की जगह टीम में किसकी एंट्री होगी। पहले टेस्ट में साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। नंबर तीन पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। अब अगले मैच में सुंदर खेलेंगे कि नहीं, ये तो बाद की बात है, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि साई ही गिल की जगह खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे अगर विकल्प की बात की जाए तो देवदत्त पडिक्कल के बारे में भी सोचा जा सकता है। हालांकि ये काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि गुवाहटी की पिच कैसी है। उसके बाद ही आखिरी फैसला किया जाएगा। फिलहाल तो शुभमन गिल की इंजरी अपडेट का इंतजार किया जा रहा है कि वे कैसे हैं और उसके आने के बाद ही आगे के फैसले लिए जाएंगे।
