Loading...

कानपुर में दहलाने वाला हादसा, आगरा एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस पलटी, कई लोगों की मौत, दर्जनों घायल

दिल्ली से बिहार जा रही थी बस

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जो बस कानपुर में आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हुई वह दिल्ली से बिहार जा रही थी। मंगलवार को सुबह में ये बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। ये पूरा हादसा कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है।

बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी बस

हादसा सुबह 4 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। तेज रफ्तार स्लीपर बस अचानक बेकाबू हो गई। पहले डिवाइडर पर चढ़ी, फिर सड़क किनारे पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।

आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और मदद में जुट गए। सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेस-वे की रेस्क्यू टीम पहुंची। कई यात्रियों को सीटें काटकर बाहर निकाला, तब तक 3 यात्रियों की मौत हो गई थी। बाकी घायलों को अस्पताल भिजवाया।

बस में सवार थी 45 सवारियां

एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित, एसीपी मंजय सिंह और इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज पुलिस बल के साथ बिल्हौर सीएचसी पहुंचे। यात्रियों ने बताया कि बस सोमवार शाम दिल्ली से सिवान के लिए निकली थी। बस में कुल 45 सवारियां थी। सुबह 4 बजे चालक को झपकी आ गई, जिसकी वजह से तेज रफ्तार बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। टक्कर लगते ही बस में कोहराम मच गया। अरौल इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि नींद की वजह से हादसा होने की आशंका है। हादसे के बाद बस चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए।