Loading...

खुलते ही बिखरा बाजार! सेंसेक्स 195 पॉइंट गिरा, Nifty 26000 के नीचे ढहा

सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 195.28 अंक गिरकर 84,755.67 पर खुला, जबकि निफ्टी 57.40 अंक टूटकर 25,956.05 पर फिसल गया। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रहा, जिसमें 1025 शेयर चढ़े, जबकि 1385 शेयर गिरावट में और 164 शेयर स्थिर रहे।

Nifty के टॉप लूजर्स

आज के शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और एलएंडटी जैसे बड़े ब्लूचिप शेयरों में तेज बिकवाली देखी गई। मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहा।

आज इन शेयरों पर रहेगी नजर

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज: रिलायंस रिटेल ने जर्मनी की कॉसनोवा ब्यूटी के साथ एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट किया है। इसके तहत पहले बार भारत में एसेंस ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया जाएगा। इस डील से रिलायंस के रिटेल पोर्टफोलियो के और मजबूत होने की उम्मीद है।
  2. पीटीएम: पीटीएम के शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक SAIF III Mauritius, SAIF Partners और Elevation Capital कंपनी में अपनी कुल 2% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी में हैं। इससे स्टॉक में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है।
  3. टाटा पावर: टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने NHPC की 300 MW सोलर प्रोजेक्ट की कमिशनिंग पूरी कर ली है। यह प्रोजेक्ट EPC मॉडल पर पूरा किया गया है। इस खबर से टाटा पावर के शेयरों में पॉजिटिव एक्टिविटी देखने को मिल सकती है।
  4. एमक्योर फार्मा: एमक्योर फार्मा आज फोकस में रहेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल कंपनी की 2% इक्विटी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। डील का फ्लोर प्राइस 1,296.51 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिससे स्टॉक में उतार-चढ़ाव संभव है।

Image Gallery