Loading...

'भारत ने मेरी मां की जान बचाई', शेख हसीना के बेटे का अहम बयान, दी ये बड़ी चेतावनी

'मुकदमे से पहले 17 जजों को हटा दिया गया'

जॉय ने बांग्लादेश सरकार की प्रत्यर्पण मांग को पूरी तरह गैर-कानूनी बताया। उन्होंने कहा, 'मुकदमे से पहले 17 जजों को हटा दिया गया। संसद की मंजूरी के बिना कानून बदले गए। मेरी मां के वकीलों को कोर्ट में आने तक नहीं दिया गया। जब कोई कानूनी प्रक्रिया ही नहीं है तो कोई देश प्रत्यर्पण नहीं करेगा।' उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत यह मांग कभी स्वीकार नहीं करेगा।' जॉय ने माना कि उनकी सरकार ने शुरुआती छात्र आंदोलन को गलत तरीके से संभाला, लेकिन बाद में जो हुआ वह जनता का खुद से खड़ा होने वाला आंदोलन नहीं, बल्कि एक सुनियोजित राजनीतिक तख्तापलट था।  उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने प्रदर्शनकारियों के बीच घुसे उग्रवादियों को हथियार मुहैया कराए।

'बांग्लादेश में खुलेआम काम कर रहा लश्कर'

पाकिस्तानी संलिप्तता के वीडियो सबूत का हवाला देते हुए जॉय ने कहा, 'इन हथियारों की सप्लाई उपमहाद्वीप में कहीं और से नहीं हो सकती, इसका एकमात्र स्रोत ISI है।' जॉय ने चेतावनी दी कि मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार ने हसीना सरकार के समय सजायाफ्ता हजारों आतंकवादियों को रिहा कर दिया है। अब लश्कर-ए-तैयबा बांग्लादेश में खुलेआम काम कर रहा है। उन्होंने दिल्ली में हाल के आतंकी हमलों को भी बांग्लादेश के लश्कर से जुड़े आतंकियों से जोड़ा। जॉय ने दावा किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन ने USAID के जरिए बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के लिए लाखों डॉलर खर्च किए।

यूनुस सरकार पर जॉय ने उठाए गंभीर सवाल

जॉय ने मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को पूरी तरह अवैध बताया। उन्होंने कहा, 'एक साल से ज्यादा समय से बिना चुनी हुई सरकार सत्ता में है। सब कुछ गैर-लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा है। दस हजार से ज्यादा राजनीतिक कैदी अभी भी जेल में हैं, जिनमें 100 से ज्यादा पूर्व सांसद भी शामिल हैं। अगर मुहम्मद यूनुस इतने लोकप्रिय हैं तो एक भी चुनाव क्यों नहीं करा रहे? छात्र आंदोलन की पार्टी को सर्वे में सिर्फ 2 फीसदी समर्थन मिल रहा है। बांग्लादेश में भ्रष्टाचार था, यह मैं मानता हूं। लेकिन मेरी मां के समय बांग्लादेश दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की सूची से टॉप-10 से बाहर हो गया। देश सबसे कम विकसित देशों की श्रेणी से निक