IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा सेमीफाइनल, ये है इसके पीछे की वजह
इसलिए नहीं होगा भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सेमीफाइनल
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। लेकिन इनके बीच सेमीफाइनल नहीं खेला जाएगा। दरअसल इसका कारण ये है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसलिए लीग चरण में दोनों टीमें आमने सामने आई थीं। अब जब दोनों टीमें अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं तो उनका सेमीफाइनल दूसरे ग्रुप से आने वाली टीमों से होगा ना कि अपने ही ग्रुप की टीम से। भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में बाकी दो टीमें यूएई और ओमान की हैं। जो अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
सेमीफाइनल में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका में से एक टीम से होगा मुकाबला
दूसरे ग्रुप की बात की जाए तो उसमें बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के अलावा हांगकांग भी है। हांगकांग की टीम तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं बात अगर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की करें तो वहां बांग्लादेश की टीम की जगह करीब करीब पक्की हो चुकी है। लेकिन अफगानिस्तान और श्रीलंका में से कोई एक टीम आगे जाएगी। यानी भारत का मुकाबला पाकिस्तान से तो नहीं होगा, लेकिन अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में से एक टीम जरूर मिलेगी।
फाइनल में जरूर हो सकती है भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर
अभी सेमीफाइनल में तो भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर नहीं होगी, लेकिन इस बात की संभावना जरूर बनी हुई है कि फाइनल में ये महामुकाबला एक बार फिर से होता हुआ नजर आए। अगर भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मैच जीत लिए तो फिर फाइनल में फिर से इंडिया बनाम पाकिस्तान होने की पूरी संभावना है। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को फाइनल होगा और इसी दिन देर शाम को नया चैंपियन भी मिल जाएगा।
