Loading...

Weather Update Today: दिल्ली समेत इन शहरों में धुंध-सर्दी का डबल अटैक! यहां होगी बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

किन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 से 24 नवंबर के दौरान तमिलनाडु में भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, 19 से 22 नवंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है। इसके अलावा, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की बूंदें आसमान से गिर सकती हैं। इससे हवा मे नमी बढ़ सकती है।

भारत में कहां हो सकता है शीत लहर का प्रकोप?

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में 19 और 20 नवंबर को शीत लहर चल सकती है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में 19-20 नवंबर और मध्य महाराष्ट्र में 19 नवंबर को कुछ इलाकों पर शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना है।

दिल्ली में कैसी हवा की हालत?

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में एक्यूआई 356 दर्ज किया गया था जो ‘बेहद खराब’ कैटेगरी में आता है। सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के मुताबिक, 5 निगरानी केंद्रों ने AQI को ‘गंभीर’ कैटेगरी में बताया, जबकि 29 केंद्रों ने 300 से 400 के बीच AQI बताया जो ‘बेहद खराब’ कैटेगरी में है। सोमवार को दिल्ली के बवाना- 419, नरेला- 405, जहांगीरपुरी- 404, वजीरपुर- 402 और रोहिणी- 401 AQI दर्ज किया गया।