Apple यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, इस्तेमाल करते हैं ये डिवाइस तो रहें सावधान
AppleCERT-In ने अपनी चेतावनी में एप्पल के डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को तुरंत डिवाइस के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के लिए कहा है। साथ ही, टेक कंपनी ने कहा कि एप्पल के डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ खामियां देखी गई है। हैकर्स इनका फायदा उठाकर डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं और निजी जानकारियां चुरा सकते हैं।
केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि सभी एप्पल यूजर्स को इस चेतावनी का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा CERT-In ने यूजर्स को इससे बचने के उपाय भी बताए हैं। CERT-In ने सॉफ्टवेयर में पाए गए बग्स को फिक्स करने के लिए अपने एप्पल डिवाइस को लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट करने की सलाह दी गई है। एप्पल ने अपने डिवाइस में आई दिक्कत को फिक्स करने के लिए नया अपडेट रोल आउट किया है।
-
यूजर्स को iOS 26.1, iPadOS 26.1, MacOS 15.1, WatchOS 11.1, tvOS 18.1, visionOS 2.1, Safari 17.6.1 और एक्सकोड 15.4 को अपग्रेड करने के लिए कहा गया है। इनके लिए कंपनी ने हाई सिक्योरिटी अपडेट रिलीज किया है। नया अपडेट एप्पल के डिवाइस को अपग्रेड करने का काम करेगा, जो मौजूदा सॉफ्टवयेर के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। कंपनी ने बताया कि सभी यूजर्स अपने स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट कर दें। ऐसा करने के डिवाइस के अन्य बग्स भी फिक्स हो जाएंगेCERT-In ने यूजर्स को सलाह दी है कि वो अपने एप्पल के डिवाइस को लेटेस्ट पैच के साथ अपडेट कर दें। ऐसा करने से आने वाले अपडेट्स अपने आप डाउनलोड हो जाएंगे। इसके अलावा किसी भी ऐप्स को सीधे एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए। ऐसा करने से स्मार्टफोन के हैक होने का खतरा कम रहता है।
