खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त प्रधानमंत्री ने कर दी जारी, चेक कर लें अकाउंट
अब तक कुल 3 लाख 90 हजार करोड़ दिया जा चुका
बता दें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में कुल 6000 रुपये सरकार की तरफ से पात्र किसानों को ट्रांसफर की जाती है। यह 2000-2000 रुपये के तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। जानकारी के लिए बता दें, इस योजना के तहत अब तक कुल 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम किसानों को दी जा चुकी है।
24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी योजना
केंद्र सरकार की यह प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। कृषि मंत्रालय के अनुसार, 19 नवंबर 2025 को जारी होने वाली आगामी किस्त के साथ, अब तक 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को सहायता दी जा चुकी है। यह धनराशि किसानों के लिए बड़ी मददगार साबित हुई है।
कब मिलता है लाभ
PM-KISAN का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनकी भूमि संबंधी जानकारी PM-KISAN पोर्टल पर दर्ज है और जिनके बैंक खाते आधार से लिंक्ड हैं। सरकार समय-समय पर गांव स्तर पर विशेष अभियान चलाकर उन सभी किसानों को योजना में शामिल कर रही है, जिनके पास कृषि योग्य भूमि है लेकिन वे अब तक स्कीम के दायरे में नहीं आए थे। पीएम किसान योजना के तहत आप भी रजिस्टर करा सकते हैं, हां आपको इसकी पात्रता पूरी करनी होगी।
