Loading...

मुश्फिकुर रहीम ने 100वें टेस्ट में बल्ले से किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने अब तक के सिर्फ 11वें खिलाड़ी

मुश्फिकुर इस मामले में बने सिर्फ 11वें खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 मुकाबले खेलने तक का सफर आसान नहीं रहता है, इसी कारण अब तक काफी कम प्लेयर ही इस पड़ाव को पार करने में कामयाब हो सके हैं। मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों का सफर तय किया है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर रहीम 99 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। इसी के साथ मुश्फिकुर रहीम ने जब आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हुई तो उन्होंने अपना शतक पूरा किया तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ 11वें ऐसे खिलाड़ी बने जो अपने 100वें टेस्ट मैच में ये कारनामा करने में कामयाब हो सके। मुश्फिकुर रहीम से पहले ये कमाल कॉलिन कॉउड्रे, जावेद मियादाद, गॉर्डन ग्रिनीज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, जो रूट और डेविड वॉर्नर करने में कामयाब हो सके थे।

106 रन बनाकर मुश्फिकुर रहीम लौटे पवेलियन

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ इसे अपने लिए खास बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम 106 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। रहीम को आयरलैंड टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू हम्फ्रीज ने अपना शिकार बनाया। बांग्लादेश की टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है, जिसमें उनकी नजरें दूसरे मुकाबले को भी जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है। बांग्लादेश ने पहले मैच में आयरलैंड को पारी और 47 रनों से मात दी थी।