उदयपुर में शाही शादी की धूम, संगीत नाइट में जेनिफर लोपेज ने बांधा समा, खूब थिरके बॉलीवुड सितारे
जेनिफर लोपेज ने बांधा समा
नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की भव्य शादी में पॉपस्टार जेनिफर लोपेज ने भी शानदार प्रस्तुति दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में जेनिफर को एक चमकीले बॉडीसूट में देखा जा सकता है और वह अपना हिट नंबर 'गेट ऑन द फ्लोर' गाती नजर आ रही हैं और हर कोई उनकी धुन पर थिरकते नजर आ रहा है। जेनिफर की इस परफॉर्मेंस की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। लेकिन, कई को इंडियन वेडिंग के हिसाब से जेनिफर का आउटफिट पसंद नहीं आया। हालांकि, जेनिफर ने इंडियन वेडिंग थीम का भी ध्यान रखा था, उन्होंने इस इवेंट में एक इंडो-वेस्टर्न आउटफिट भी पहना था, जिसमें उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
रामा राजू मंटेना के साथ दिए पोज
इन तस्वीरों में जेनिफर रामा राजू मंटेना के साथ पोज दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने गोल्डन टोन की साड़ी पहनी थी, जिस पर सीक्विन वर्क था। जेनिफर का ये लुक बिलकुल शाही लुक दे रहा था। उन्होंने इसे ऐसे ड्रेप किया था कि ये इंडियन फ्यूजन जैसा लग रहा था। जेनिफर ने अपने लुक को चोकर, मैचिंग ईयरिंग्स और ब्रेसलेट के साथ कम्प्लीट किया। सोशल मीडिया पर नेत्रा के पिता और बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना के साथ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
उदयपुर में हो रही है रॉयल वेडिंग
21 से 24 नवंबर तक चलने वाले इस जश्न में कई बॉलीवुड सितारों ने भी प्रस्तुति दी। सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन, करण जौहर और माधुरी दीक्षित सहित कई सितारों ने इवेंट की रौनक बढ़ाई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहे। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर भी इस शाही शादी का हिस्सा बने। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस इवेंट में शिरकत की।
