Loading...

इस खिलाड़ी को नहीं है कोई परवाह, मौके पर मौका, लेकिन नहीं बना रहा रन

भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर नाकाम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इस वक्त गुवाहाटी में खेला जा रहा है। पहला मैच भारतीय टीम बुरी तरह से हार चुकी है और सीरीज में पीछे चल रही है। खास बात ये है कि दूसरे मुकाबले में भी हालत कुछ अच्छी नहीं है। भारतीय टीम ​फिलहाल जीत के लिए नहीं, बल्कि फालोआन बचाने के लिए खेल रही है। मैच के तीसरे दिन जब टी ब्रेक हुआ तो भारतीय टीम करीब 100 रन बना चुकी थी और चार अहम विकेट भारतीय टीम गवां चुकी है। 

केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए साई सुदर्शन

बात अगर साई सुदर्शन की करें तो वे अब तक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मौके देने पर आमादा है और साई सुदर्शन जैसे कुछ ना करने की कसम खा चुके हों। गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की बात की जाए तो उसमें साई सुदर्शन ने 40 बॉल का सामना किया और केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बल्ले से केवल दो ही चौके आए। साई को इस बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जो टेस्ट क्रिकेट में काफी अहम जगह होती है। 

ऐसा रह है अब तक साई सुदर्शन का प्रदर्शन

साई सुदर्शन के करियर को अगर आप देखेंगे तो पता चलेगा कि वे अब तक बुरी तरह से नाकाम रहे हैं। कुल पांच टेस्ट की 9 पारियों में साई सुदर्शन केवल 273 रन ही अपने खाते में जोड़ पाए हैं। उनके नाम केवल दो ही अर्धशतक हैं। साई सुदर्शन का औत 30.33 का है। लगातार मिल रहे मौकों को साई इस तरह से गवां रहे हैं, इससे पता चलता है कि उन्हें कहीं से बैकअप मिला हुआ है और उन्हें पता है कि वे आउट भी हो जाएं तो भी अगला मुकाबला खेलेंगे। अब देखना ये होगा कि साई पहले अपनी नाकामी से बाहर निकलते हैं या फिर टीम इंडिया से उन्हें पहले बाहर होना पड़ता है।