Loading...

राजस्थान-MP के 16 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे:बिहार में पटना सहित 10 शहरों में घना कोहरा; बद्रीनाथ में माइनस 12° पारा, नदी-झरने जमे

तमिलनाडु में तेज बारिश, मदुरै में स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु के कई जिलों में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है। पुडुचेरी और कराईकल के कई इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते मदुरै में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तमिलनाडु में बारिश का मौसम बना रहेगा।

राजस्थान: कई जिलों में धुंध, दिन के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट; बारिश का अलर्ट, बढ़ेगी सर्दी

राजस्थान में उत्तरी-पश्चिमी हवा से सोमवार को कई जिलों के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। धुंध रहने से धूप कमजोर रही। डूंगरपुर, जालोर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर समेत कई जिलों में दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर से उदयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के जिलों में बादल छा सकते हैं। हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मध्य प्रदेश: नवंबर में राहत, दिसंबर में भीषण सर्दी होगी; साइक्लोन के कारण बादल, दिन का पारा लुढ़का

मध्य प्रदेश ने अगले चार दिन तक कहीं भी शीतलहर नहीं चलेगी। सोमवार को लगातार तीसरे दिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की वजह से भोपाल समेत कई जिलों में हल्के बादल छाए रहे। इससे दिन में सर्दी बढ़ गई। भोपाल में दिन का तापमान 26.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में इस सप्ताह भीषण सर्दी का अनुमान नहीं है, लेकिन दिसंबर में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी।
 
उत्तराखंड: बद्रीनाथ में तापमान माइनस 12°C, चमोली में नदियां-झीलें जमी, निचले इलाकों में कोहरा
उत्तराखंड के चमोली स्थित बद्रीनाथ में सोमवार को तापमान माइनस 12 डिग्री सेल्सियस चला गया, जिससे वहां सभी नदियां और झीलें जम चुकी हैं। मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया। नई टिहरी में तापमान करीब 3.7 डिग्री रहा। मंगलवार को हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कोहरा दिखा।
 

बिहार: 4 शहरों में 10 डिग्री के करीब पारा, 2 दिन बाद और बढ़ेगी सर्दी; कोहरे से 100 मीटर हो सकती है विजिबिलिटी

बिहार में सर्दी ने दस्तक दे दी है। कई जिलों में सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 48 घंटे के अंदर न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है। सुबह में कोहरा छा सकता है। कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर या उससे नीचे जा सकती है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा। रात में लगातार ठिठुरन महसूस होगी।​​​​​
 
हरियाणा: नारनौल सबसे ठंडा, तापमान 7.8 डिग्री पहुंचा; 2 दिन बाद फिर छाएंगे बादल, कोहरे की आशंका
हरियाणा के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है, जिससे सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है। नारनौल इस समय राज्य का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है। यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। हिसार, कैथल और जींद सहित राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम या उसके आसपास बना हुआ है। अगले 3 से 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान और गिर सकता है।

Image Gallery