दिल्ली में पिटबुल का 6 साल के बच्चे पर अटैक-VIDEO:दांत से नोंचने पर कान कटकर नीचे गिरा, चेहरे पर 10 गहरे घाव; मालिक अरेस्ट
कान कटा, सिर-चेहरे पर 10 से ज्यादा गहरे घाव
चश्मदीद सतीश के मुताबिक हमने बच्चे को पिटबुल से बचाया था। देखा तो बच्चे का कान कट गया था। उसे सुरक्षित अपने पास रखा। बच्चे के शरीर से खून बह रहा था। उसे पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से बच्चे को सफदरजंग रेफर किया गया।
मामले में पुलिस ने पिटबुल के मालिक राजेश पाल (50) को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारा 291 (पशुओं के प्रति लापरवाही) और धारा 125(b) (लापरवाही से दूसरों की जान को खतरे में डालना) के तहत केस दर्ज किया है। राजेश पेशे से दर्जी है।
परिवार के मुताबिक, बच्चे के सिर, चेहरे पर और शरीर पर पिटबुल के काटने के 10 से ज्यादा गहरे घाव हैं। बच्चे के दादा ने कहा कि पिटबुल पहले भी 4-5 बच्चों पर हमला कर चुका है। हमने कई बार कहा कि इस कुत्ते को हटाया जाए, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
7 नवंबर: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- स्कूल, अस्पताल से आवारा कुत्ते हटाएं: जहां से पकड़ें, नसबंदी के बाद वहीं न छोड़ें
सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को दिल्ली और NCR के नगर निकायों को निर्देश दिया था कि आवारा कुत्तों को तुरंत पकड़कर नसबंदी करें और उन्हें स्थायी रूप से शेल्टर होम में रखें। कोर्ट ने कहा था- इस काम में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी और अगर कोई व्यक्ति या संगठन इसके बीच में आया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
