Loading...

फ्री ऑनलाइन कोर्स करा रहा है माइक्रोसॉफ्ट, आसानी से मिलेंगी जॉब्स?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) दुनिया को बदल रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में AI की वजह से कई पुरानी नौकरियां जाएंगी और AI की वजह से नई नौकरियां सृजित भी होंगी. इस बीचदुनिया की जानी-मानी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. माइक्रोसॉफ्ट अपने इन फ्री कोर्सेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), मशीन लर्निंग और डेटा साइंस के बारे में बता रहा है. ये कोर्स बेहद ही सरल भाषा में हैं, जिसे टेक के बारे में ना जाने वाले लोग भी कर सकते हैं. विशेष तौर पर ये कोर्स रोजगापरक है. मतलब, माइक्रोसाॅफ्ट के इन फ्री ऑनलाइन कोर्सेस को पूरा कर बेहतर जाॅब्स के लिए आवेदन किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि ये कौन-कौन से कोर्स हैं. इन कोर्सेस काे करने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं.

इन कोर्सेस में क्या-क्या सीख सकते हैं?

  1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) : अगर AI के बारे में कुछ नहीं पता तो भी चिंता न करें. यह कोर्स 12 हफ्तों का है, जिसमें 24 पाठ हैं. इसमें आपको AI की शुरुआती बातें सिखाई जाएंगी. सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें खुद AI से जुड़े प्रोजेक्ट बनाएंगे, जिससे चीजों को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
  2. IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) : इससे समझाया जाता है कि कैसे हम अपनी रोजमर्रा की चीजों को और स्मार्ट बना सकते हैं. यहां चीजों को जोड़ना सिखाया जाता है. इसमें आपको एक मजेदार प्रोजेक्ट कराया जाएगा, जिसमें आप जानेंगे कि खाना खेत से लेकर आपकी थाली तक कैसे पहुंचता है, इसमें टेक्नोलॉजी कैसे मदद करती है.
  3. मशीन लर्निंग कंप्यूटर: इस कोर्स में जानकारी मिलती है कि कंप्यूटर कैसे डेटा से सीखता है और खुद ही फैसले कैसे लेता है. इसमें आपको स्किकिट-लर्न नाम के एक खास टूल का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो डेटा से जुड़े काम करना चाहते हैं.
  4. डेटा साइंस: आजकल हर क्षेत्र में डेटा का इस्तेमाल है. इस कोर्स में सिखाया जाएगा कि इस बड़े डेटा से कैसे जरूरी जानकारी निकाली जाए. इसके साथ ही यह भी बताया जाता है कि कैसे डेटा का इस्तेमाल करके अच्छे फैसले लिए जा सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं ये कोर्स ?

  1. ये कोर्स बिल्कुल मुफ्त हैं. इन्हें करने के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा.
  2. यह कोर्स प्रोजेक्ट्स पर आधारित नहीं होंगे, बल्कि आपको खुद बनाने के लिए दिए जाएंगे. जिससे आप चीजों को बेहतर तरीके से समझेंगे और उन्हें असल जिंदगी में इस्तेमाल कर पाएंगे.
  3. नौकरी की बेहतर तैयारी के लिए ये स्किल्स बहुत काम आती हैं. इन कोर्सेज को करके आप अपनी नौकरी पाने की संभावना बढ़ा सकते हैं या अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं.
  4. इन कोर्सेज को करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे ही ये कोर्स कर सकते हैं.
  5. आज की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए नई चीजें सीखते रहना बहुत जरूरी है. माइक्रोसॉफ्ट की यह पहल हमें सिखाने और बेहतर बनाने का एक बेहतरीन मौका दे रही है.
  6. माइक्रोसॉफ्ट के इन फ्री ऑनलाइन कोर्सेस को करने के लिए आप अधिक जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के इस लिंंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. इस लिंक पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं.