3 दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में उछाल! सेंसेक्स 245 अंक बढ़ा, निफ्टी ने भी दिखाया तेजी का इशारा
बाजार की ओपनिंग ही मजबूत रही। सेंसेक्स 217 अंक की बढ़त के साथ 84,801 के लेवल पर खुला, जबकि निफ्टी 65 अंक चढ़कर 25,950 के लेवलर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 245 अंकों तक की बढ़त दिखाई, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार अपनी कमजोरी से उबरने की कोशिश में है।
ग्लोबल संकेतों का मिला सपोर्ट
दिसंबर सीरीज की मजबूत शुरुआत की उम्मीदें पहले से ही बाजार में पॉजिटिव ला रही थीं। अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार रिकवरी हुई, जिससे एशियाई बाजार भी आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच संभावित शांति समझौते की खबर ने ग्लोबल मार्केट को और स्थिर किया। अगर यह समझौता होता है तो रूसी तेल सप्लाई पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध हट सकते हैं, जिससे क्रूड की कीमतों में नरमी आएगी।
क्रूड और गोल्ड के मार्केट से भी आई राहत
पिछले सत्र में गिरावट के बाद आज क्रूड ऑयल में हल्की रिकवरी दिखी। ब्रेंट क्रूड 0.3% बढ़कर 62.67 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 58.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। उधर, अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और रेट कट की उम्मीदों के बीच सोने में भी मजबूती देखने को मिली। एशियाई ट्रेडिंग में गोल्ड 4165 डॉलर प्रति औंस के करीब रहा।
स्टॉक्स में हलचल
आज भारती एयरटेल सुर्खियों में रहा। ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स 3 करोड़ से ज्यादा शेयर बेच सकते हैं, जिसकी कुल वैल्यू करीब 7200 करोड़ रुपये है। फ्लोर प्राइस 3% डिस्काउंट पर 2100 रुपये तय किया गया है।
निवेशकों का उत्साह बढ़ा
मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल संकेत सुधरने, क्रूड में स्थिरता और FII गतिविधियों में सुधार की उम्मीदों ने बाजार में नया भरोसा पैदा किया है। अगर ग्लोबल माहौल सपोर्टिव रहा, तो बाजार आने वाले दिनों में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ सकता है।
