'गोबल, तुम्हें माफी दी जाती है', ट्रंप ने 2 टर्की पक्षियों को किया माफ, जानें क्या है यह परंपरा
ट्रंप ने जमकर किया हंसी-मजाक
थैंक्सगिविंग गुरुवार को पूरे अमेरिका में मनाया जाएगा, जहां लोग आमतौर पर रोस्टेड टर्की खाते हैं। इस साल के भाग्यशाली टर्की, वाडल और गोबल, नॉर्थ कैरोलिना से आए हैं। वे व्हाइट हाउस आने से पहले लग्जरी होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में रुके थे। यह मजेदार परंपरा 1863 से चली आ रही है, जब राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अपने बेटे की वजह से एक टर्की की जान बख्शी थी, क्योंकि बेटे को उससे मोहब्बत हो गई थी। ट्रंप ने समारोह की शुरुआत में हंसी-मजाक के साथ राजनीतिक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि उनके पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जो टर्की को माफी दी थी, वह अमान्य है क्योंकि बाइडेन ने ऑटोपेन का इस्तेमाल किया था।
ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर कसा तंज
ट्रंप ने बताया कि बाइडेन के माफ किए गए दो टर्की, पीच और ब्लॉसम ठीक समय पर ढूंढ लिए गए, जब वे कटने वाले थे। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें आधिकारिक तौर पर माफी दे रहा हूं, और वे थैंक्सगिविंग डिनर में नहीं परोसे जाएंगे। हमने उन्हें आखिरी वक्त पर बचा लिया।' इस समारोह में भारी भीड़ थी, जिसमें ट्रंप के कई कैबिनेट सदस्य और उनके परिजन शामिल थे। ट्रंप ने कांग्रेस के डेमोक्रेट्स पर कई राजनीतिक तीर चलाए। ट्रंप ने मजाक में कहा कि टर्की को देखकर उन्होंने सोचा कि उन्हें चक और नैन्सी नाम दें, जो डेमोक्रेट्स चक शूमर और नैन्सी पेलोसी की तरफ इशारा था। उन्होंने कहा, 'लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं उन्हें माफी नहीं दूंगा। मैं उन दो लोगों को कभी माफी नहीं दूंगा, चाहे मेलानिया मुझे कुछ भी कहें।'
4.6 करोड़ टर्की की जाएगी जान
बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले नवंबर 2020 में भी यह रस्म निभाई थी, जब कोविड-19 महामारी चल रही थी और अपनी चुनावी हार के ठीक बाद। तब उन्होंने कॉर्न और कोब नाम के टर्की पक्षियों को माफी दी थी। अब माफी मिलने के बाद वाडल और गोबल जल्द ही अपने घर नॉर्थ कैरोलिना लौटेंगे, और थैंक्सगिविंग पर अमेरिका में खाए जाने वाले करीब 4.6 करोड़ टर्की में शामिल होने से बच जाएंगे। बता दें कि यह परंपरा सिर्फ व्हाइट हाउस तक सीमित नहीं है। अमेरिका के कई राज्यों के गवर्नर भी अपनी-अपनी टर्की माफी की रस्में करते हैं। इन टर्की के नाम रखना इस समारोह का सबसे मजेदार हिस्सा होता है।
