Loading...

IPS अधिकारी पर बनी फिल्म, जिसे देखते ही खरीदार ने मारी ठोकर, उसी ने एक्टर को दिलाया करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल

फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने गोवा में हुए 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में '12th फेल' से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए बताया था कि विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर फिल्म देखने के बाद एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने डील कैंसिल कर दी थी। यही नहीं, विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी और फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने भी उन्हें सलाह दी थी कि वे इस फिल्म को थिएटर में रिलीज ना करें, क्योंकि उनका मानना था कि ये फिल्म नहीं चलेगी। उन्होंने कहा- 'जब मैंने 12th फेल' बनाई, सभी ने कहा कि ये एक भी दिन नहीं चलेगी।'

पत्नी ने विधु विनोद चोपड़ा को दी थी ये सलाह

विधु विनोद चोपड़ा ने इसी दौरान अपनी पत्नी की दी सलाह के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा- 'मेरी पत्नी को फिल्मों के बारे में काफी जानकारी है। उन्होंने मुझे सलाह दी थी कि मैं ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज न करूं, विक्रांत की ये फिल्म देखने कोई नहीं जाएगा। मगर मैंने कहा कि ये फिल्म मैंने बहुत ही प्यार से बनाई है और लोग जरूर देखेंगे और फिर फिल्म टीवी-डिजिटल पर उपलब्ध होने के बाद भी 7 महीने बड़े पर्दे पर टिकी रही।'

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कैंसिल कर दी थी डील

विधु विनोद चोपड़ा ने ये भी बताया कि कैसे एक ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म देखने के बाद डील से पीछे हट गया। उन्होंने कहा- '12th फेल को लेकर एक ओटीटी कंपनी से मेरी डील पहले ही हो गई थी। मैं प्लेटफॉर्म का नाम नहीं लूंगा, लेकिन उन्होंने फिल्म देखी और कह दिया- हमारे पास फंड नहीं है। क्या आप सोच सकते हैं, उन्होंने मुझसे ऐसा कहा। मैंने उनसे कहा कि शायद आप फिल्म को समझ नहीं पाए। एक व्यक्ति ने तो यहां तक कह दिया कि सर, अब तो ऐसे लोग हैं ही नहीं। मतलब कि ईमानदारी गायब हो चुकी है। मैंने कहा- मुझे नहीं पता कि ऐसे लोग हैं या नहीं, लेकिन आप एक को कम से कम आप बैठकर यहां देख सकते हैं।'

क्या है 12th फेल की कहानी

विक्रातं मैसी स्टारर 12th फेल की कहानी 2019 में आई अनुराग पाठक की इसी नाम की किताब पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा के बारे में है, जो गरीब परिवार से होते हुए और 12वीं में फेल होने के बाद भी आईपीएस अफसर बने थे। फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं और उनके साथ-साथ मेधा शंकर, अनंत जोशी, प्रियांशु चटर्जी और अंशुमान पुष्कर जैसे कलाकार उनके साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे।