Jio ने करोड़ों यूजर्स को दी चेतावनी, फोन पर आए इस मैसेज को तुरंत कर दें डिलीट
जियो की चेतावनी
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को मैसेज के जरिए सावधान करते हुए अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से मना किया है। साथ ही, इस तरह के कॉल और मैसेज से सावधान रहने के लिए कहा है। कंपनी ने साफ किया है कि जियो के द्वारा कभी भी कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहा जाता है। जियो मैसेज, कॉल और ई-मेल के जरिए My Jio ऐप या Jio.com के बाहर किसी भी लिंक को ओपन करने के लिए नहीं कहता है। ऐसे किसी भी मैसेज को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।
जियो ने यूजर्स को यह भी कहा है कि किसी भी अनजान लिंक को ओपन न करें। जियो की तरफ से भेजे जाने वाले संदेश में Jio.com या My Jio ऐप का जिक्र होगा। इसके अलावा किसी भी थर्ड पार्टी ऐप या लिंक जियो की तरफ से नहीं भेजा जाता है। ऐसे में यूजर्स को इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है। कई बार साइबर अपराधी लोगों को टेलीकॉम ऑपरेटर के नाम से फर्जी मैसेज भेजते हैं, जिनमें ऐसे लिंक या ऐप होते हैं, जो यूजर्स का फोन हैक कर सकते हैं और बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।
ये जानकारी कभी न करें शेयर
किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर या जियो के नाम से कोई मैसेज या कॉल आता है यूजर से कोई भी निजी जानकारी नहीं पूछी जाती है। कभी भी OTP यानी वन टाइम पासवर्ड, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि नहीं मांगी जाती है। ऐसी कोई भी जानकारी किसी के साथ न करें। जियो के द्वारा भेजे गए मैसेज आप MyJio ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं।
