हिमाचल के 5 जिलों फ्लैश-फ्लड की चेतावनी:कौल डैम से छोड़ा जाएगा पानी; 5 मीटर तक बढ़ेगा जल स्तर, कल भारी बारिश |
हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों में अगले 24 घंटे तक फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया गया है। यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला को दी गई है। वहीं कौलडैम प्रबंधन ने जलाशय ने बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पानी छोड़ने का निर्णय लिया है।
बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कौलडैम से 11 बजे पानी छोड़ा जाएगा। इसका पानी घुमारवी, बिलासपुर सदर, नयनादेवी, नंगल होते हुए पंजाब में एंटर करेगा। डैम से पानी छोड़ने के बाद सतलुज नदी का जल स्तर 4 से 5 मीटर बढ़ेगा। इसे देखते हुए निचले इलाकों में लोगों को नदी के आसपास नहीं जाने की सलाह दी गई है।
कल भारी बारिश का रेड अलर्ट
प्रदेश में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कांगड़ा और मंडी जिला में आज तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, जबकि चंबा, शिमला, कुल्लू और सिरमौर में यलो अलर्ट है। कल (6 जुलाई) 3 जिलें कांगड़ा, सिरमौर और मंडी में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया गया है। दूसरी तरफ मंडी में बादल फटने से लापता 32 से ज्यादा लोगों का 5 दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। सेना राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।
हिमाचल में बारिश को देखते हुए लोगों को नदी नालों व लैंडस्लाइड क्षेत्रों में नहीं जाने, अनावश्यक यात्रा टालने की सलाह दी गई है। अगले कल ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।
7 जुलाई को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। 8 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में भारी बारिश की चेतावनी है।