Loading...

मटन के पैसे नहीं बांटे तो दोस्त ने कर दी हत्या, बाइक की चाभी ने खोले राज; आरोपी गिरफ्तार

पैसे के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद

पुलिस जांच में पता चला कि गणेश अपने दोस्त मंगल मुर्मू के साथ गुरुवार को बदाखुन्टा बाजार में मटन बेचने गया था। वहां दोनों ने मिलकर बकरी का मटन बेचा, लेकिन जब पैसे बांटने की बारी आई तो विवाद शुरू हो गया। मटन बेचने के बाद सारा पैसा मंगल ने अपने पास रख लिया। गणेश ने अपना हिस्सा मांगा तो दोनों के बीच बहस बढ़ गई। यह झगड़ा बाजार से लौटते वक्त भी जारी रहा। गुरुवार शाम जब दोनों भुरुदुकाला गांव की ओर लौट रहे थे, तभी झगड़ा इतना बढ़ गया कि मंगल अपना आपा खो बैठा। आरोप है कि उसने रास्ते में ही पत्थर से गणेश के सिर और चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे गणेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हत्या के बाद मंगल वहां से भाग निकला, लेकिन गलती से उसकी बाइक की चाबी वहीं गिर गई। यही चाबी पुलिस के लिए सबसे बड़ा सबूत बनी। शनिवार देर रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बाइक की चाभी से पकड़ा गया आरोपी

खूंटा थाना प्रभारी पंचानन महांति ने कहा, "गुरुवार को हमें खबर मिली कि बदाखून्टा बालडीहा इलाके में सड़क के बीच में एक शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा है। हम इलाके में पहुंचे और जांच शुरू की। हमें पता चला कि गणेश हेंब्रम की ही वह लाश है। बाद में गणेश के भाई ने शिकायत दर्ज कराई। मामले में आगे की जांच में हमें पता चला कि गणेश हेंब्रम और बुद्रूकुला इलाके का उसका दोस्त मंगल मुर्मू मिलकर 27 नवंबर को खूंटा इलाके में मटन बेचने आए थे और जब वे मटन बेचकर वापस लौट रहे थे, तभी उनके बीच पैसे को लेकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी मंगल मुर्मू, जिसे हमनें गिरफ्तार किया है, उसने मृतक गणेश हेंब्रम की पत्थर से वार कर हत्या कर दी। हमनें मंगल मुर्मू को उसके घर से गिरफ्तार किया है।"