Loading...

वॉटसऐप पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज, जान लें ये काम की ट्रिक

अगर आप बार-बार कोरियर डिलीवरी वालों के या किसी सर्विस प्रोवाइडर्स वालों के नंबर सेव कर-करके परेशान हो गए हैं तो ये ट्रिक आपके लिए ही है। इस ट्रिक के जरिए आपको इनके नंबर सेव नहीं करने होंगे और आप सीधा इनके साथ चैट कर सकते हैं। जानिए कि कैसे आप बिना नंबर सेव किए किसी के भी साथ चैट कर सकते हैं-

खुद को मैसेज भेजकर

  • आप वॉटसऐप की 'मैसेज योरसेल्फ' (Message to yourself) सुविधा का इस्तेमाल करके भी यह कर सकते हैं:
  • अपना वॉटसऐप खोलें और नयी चैट (New Chat) पर जाएं।
  • सबसे ऊपर आपको आपका अपना नंबर या आपकी चैट (Message yourself) दिखाई देगी, उसे चुनें।
  • इस चैट में उस व्यक्ति का पूरा नंबर (कंट्री कोड के साथ) टाइप करें जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं और सेंड करें।
  • अब उस नंबर पर टैप करें जिसे आपने अभी भेजा है।
  • आपको कुछ विकल्प दिखेंगे, जैसे 'चैट करें' (Chat with) या 'चैट विद [नंबर]' (Chat with [number])। इसे चुनें।
  • उस व्यक्ति की चैट विंडो खुल जाएगी और आप बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं।

इस तरीके से आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के आसानी से किसी को भी वॉटसऐप पर मैसेज कर सकते हैं।

इसके लिए जरूरी नहीं कि आप अपने को ही (खुद को ही) मैसेज करें, आप किसी भी चैट विंडो में जाकर भी ये ऑप्शन अपना सकते हैं।  वॉट्सऐप ऐप में अपने किसी भी चैट सेक्शन में जाना होता है वहां आपको मैसेज टाइप करने वाले बॉक्स में उस व्यक्ति का पूरा मोबाइल नंबर लिखना है। नंबर के आगे कंट्री कोड जैसे भारत में +91 डालना जरूरी है। नंबर टाइप करके भेज देंगे तो वह अपने आप ब्लू कलर में बदल जाएगा और इस पर टैप करते ही एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगी। इसमें ‘Message on WhatsApp’ का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। इस ऑप्शन को टच करते ही आप सीधे उस नंबर के वॉट्सऐप चैट में पहुंच जाएंगे और इस तरह आप बिना नंबर सेव किए इस तरीके से चैट कर सकते हैं।