Loading...

फिर सजी शिवकुमार-सिद्धारमैया के नाश्ते की टेबल, क्या क्या परोसा गया?

आपसी मतभेद को सुलझाने के लिए सिद्धारमैया डीके शिवकुमार के घर पहुंचे, जहां दोनों के बीच ब्रेकफास्ट पर चर्चा  हुई। डीके शिवकुमार ने सीएम सिद्धारमैया का अपने घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। उनके भाई भी इस दौरान मौजूद थे। बता दें कि इसके पहले 29 नवंबर को दोनों नेता ब्रेकफास्ट मिले थे और तब मुलाकात सीएम के घर पर हुई थी।

सीएम कुर्सी को लेकर बढ़ती जा रही रार

दोनों नेताओं के बीच पिछली मुलाकात भी कांग्रेस आलाकमान के आदेश पर हुई थी और आज भी आलाकमान के कहने पर ही दोनों नेता मिले हैं। इससे साफ है कि ये विवाद अभी सुलझा नहीं है।डी के शिवकुमार सीएम पद की कुर्सी पर दावा जता रहे हैं और सिद्धारमैया सीएम की कुर्सी छोड़ने के लिए राजी नहीं हैं। शिवकुमार कैंप का कहना है कि पार्टी ने ढाई साल बाद उन्हें सीएम बनाने का वादा किया था, अब सिद्धारमैया का ढाई साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है,इसलिए अब शिवकुमार को सीएम बनाना चाहिए, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इसपर कुछ भी बोलने से बच रहा है।