भारत में 35% से ज्यादा लोग फैटी लिवर का शिकार, शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को हल्के में न लें
चर्बी जमा होना- हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आपके पेट का साइज बढ़ रहा है या फिर आपके पेट के आसपास चर्बी जमा हो रही है, तो ये लक्षण फैटी लिवर की समस्या की तरफ इशारा कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फैटी लिवर के कारण पेट के साथ-साथ आपकी कमर के आसपास भी चर्बी जमा हो सकती है।
एनर्जी की कमी- फैटी लिवर की बीमारी आपकी बॉडी के एनर्जी लेवल्स को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है। अगर आपको हर समय थका हुआ महसूस होता है, तो हो सकता है कि आप भी लिवर से जुड़ी इस बीमारी की चपेट में आ गए हों। ज्यादातर लोग इस लक्षण को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आपको दिन भर बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है, तो आपको अपना चेकअप करवा लेना चाहिए।
पेट में दर्द- पेट में दर्द महसूस होना या फिर भारीपन महसूस होना भी फैटी लिवर का संकेत हो सकता है। जब लिवर में सूजन पैदा हो जाती है, तब पेट में दर्द, भारीपन, दबाव या फिर ब्लोटिंग हो सकती है। फैटी लिवर की समस्या में भूख भी कम हो जाती है। फैटी लिवर की बीमारी गट हेल्थ को बुरी तरह से डैमेज कर सकती है। इस तरह के लक्षण एक साथ नजर आएं, तो बिना देरी किए अपनी जांच करवा लें।
