Loading...

जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, राजौरी में वाहन के रेलिंग से टकराने से 2 लोगों की मौत

हादसे में नायक सिंह और याकूब की गई जान

जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए GMC राजौरी ले जाया गया। मृतकों की पहचान वारीपट्टन के रहने वाले 53 साल के नायक सिंह और सैला सुरनकोट के निवासी मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है। याकूब की उम्र 45 साल थी। उनकी जान चली जाने से उनके परिवारों में मातम है। अभी दोनों का शव मॉर्चरी में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।

अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज

इस हादसे में सैला सुरनकोट के रहने वाले मोहम्मद फारूख, Digwar Poonch के रहने वाले ड्राइवर मोहम्मद सगीर और Kakora Manjakote के निवासी Mohd Mushtaq के तौर पर हुई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। इन तीनों का इलाज राजौरी के अस्पताल में किया जा रहा है।

1 साल में कितने भारतीयों की हादसों में गई जान?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हालिया आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में भारत में लगभग 4 लाख 80 हजार 583 सड़क हादसे हुए थे। इन दुर्घटनाओं में करीब 1 लाख 72 हजार 890 लोगों की मौत हो गई थी।