देश के इन हिस्सों में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, सामने आई ये बड़ी वजह
पुडुचेरी में सभी स्कूल बंद रहेंगे
पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए. नामचिवायम ने बताया कि राज्य में सभी सरकारी और सरकारी मदद वाले स्कूल और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की चेतावनी की वजह से सरकार ने आज स्कूल बंद करने का फैसला किया है।
तमिलनाडु के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
वहीं, तमिलनाडु के चेन्नई में स्कूल 3 दिसंबर को बंद रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के लिए कई येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं और बुधवार को तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश के अलर्ट के कारण चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में सुबह से भारी बारिश जारी रहने के कारण एहतियात के तौर पर स्कूल बंद रहेंगे।
इन जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेन्नई, कुड्डालोर, कांचीपुरम और तंजावुर समेत कई जिलों में गरज और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है। बुधवार को कोयंबटूर, मदुरै, थेनी, तिरुप्पुर और नीलगिरी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
भारी बारिश के कारण चेन्नई, चेंगलपेट और कांचीपुरम के कई हिस्सों में पानी भर गया। रेवेन्यू मिनिस्टर KKSSR रामचंद्रन ने कहा कि भारी बारिश के बाद कई एकड़ फसलें बर्बाद हो गईं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 1,601 मकानों को नुकसान पहुंचा और चार लोगों की मौत हो गई। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने बारिश से जुड़े काम करने के लिए अधिकारियों समेत करीब 22,000 लोगों को तैनात किया है।
