टूटते बाजार ने अचानक पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स-निफ्टी ने हरे निशान में की शानदार एंट्री
इंडिगो के शेयरों में दबाव
एविएशन सेक्टर से आज बड़ी खबर इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन रही। कंपनी के शेयर 3% नीचे ट्रेड कर रहे थे। इसकी वजह इंडिगो की लगातार तीसरे दिन जारी ऑपरेशनल दिक्कतें हैं। देशभर में फ्लाइट लेट और कैंसलेशन ने एयरलाइन को मुश्किल में डाल दिया। पिछले दो दिनों में 250–300 उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी बढ़ी। कंपनी ने बुधवार को माफी जारी की और कहा कि परेशानी अचानक हुई ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण उत्पन्न हुई है।
HUL के शेयरों में भी हलचल
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) भी आज चर्चा में रहा क्योंकि कंपनी 5 दिसंबर को अपने लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड क्वालिटी वॉल्स के डिमर्जर से पहले एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन में शामिल होगी। इस डिमर्जर के तहत जिन निवेशकों के पास 5 दिसंबर को HUL के शेयर होंगे, उन्हें नई डीमर्ज्ड कंपनी के मुफ्त शेयर मिलेंगे। 1:1 अनुपात में मिलने वाले इन शेयरों ने निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। डेरिवेटिव सेगमेंट में भी बड़ा असर देखा गया, क्योंकि HUL के सभी मौजूदा F&O कॉन्ट्रैक्ट्स आज यानी 4 दिसंबर के ट्रेड के अंत में एक्सपायर हो जाएंगे। कल से शेयर अलग मूल्य पर ट्रेड करेंगे।
