Loading...

एक ओवर में ठोके 5 छक्के, नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ने खेली विस्फोटक पारी; 215 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

लियाम लिविंगस्टोन ने खेली 82 रनों की पारी

अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम के लिए ओपनर एलेक्स अच्छा नहीं कर पाए और 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अलीशान शराफू भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 95 रनों की साझेदारी की। इन दोनों प्लेयर्स ने गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। लिविंगस्टोन ने 38 गेंदों में कुल 82 रन बनाए, जिसमें दो चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके सामने विरोधी टीम के बॉलर्स के टिक नहीं पाए। उन्होंने 215.79 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

लिविंगस्टोन ने एक ओवर में ठोके पांच छक्के

शारजाह वॉरियर्स की टीम के लिए आखिरी ओवर ड्वेन प्रीटोरियस ने किया। इस ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद दूसरी गेंद पर दो रन दौड़कर पूरे किए। फिर अगली चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाए। इस तरह से ओवर में उन्होंने बल्ले से कुल 32 रन बनाए और बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। रदरफोर्ड ने 27 गेंदों में 45 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम 233 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

शारजाह वॉरियर्स के बल्लेबाज नहीं दिखा पाए कमाल

बाद में टारगेट का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्स के लिए टिम डेविड ने जरूर अर्धशतक लगाया और 60 रनों की पारी खेली। ड्वेन प्रिटोरियस ने 39 रन बनाए। इन दोनों प्लेयर्स को छोड़कर बाकी के खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पाए और टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 194 रन ही बना सकी। अंत में आदिल राशिद ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। अबू धाबी की टीम के लिए ओली स्टोन, जॉर्ज गारटन और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट चटकाए।