Loading...

UP Police SI Exam Date 2025: यूपी पुलिस SI भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानिए कब होगा एग्जाम

इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 4543 पदों पर संब-इंस्पेक्टर की नियुक्तियां होंगी। इनमें सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस पद, प्लाटून कमांडर पीएसी/उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस पद, प्लाटून कमांडर/उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल पद और महिला उप निरीक्षक ना.पु. (पीसी) पद शामिल है।

वैकेंसी डिटेल्स

  1. सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस-1242 पोस्ट
  2. प्लाटून कमांडर पीएसी/सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस-135 पद
  3. प्लाटून कमांडर/सब-इंस्पेक्टर, विशेष सुरक्षा बल-60 पद
  4. महिला सब-इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस (पीसी)-106 पद

परीक्षा

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। यह 400 अंकों की होगी। 160 प्रश्नों का हल करने के लिए परीक्षार्थी को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरुचि परीक्षा/इंटेलिजेंस टेस्ट/ तार्किक परीक्षा से 40-40 सवाल आएंगे। चारों सेक्शन में 100-100 नंबर होंगे। हर विषय में 35 फीसदी अंक और कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त 

फिजिकल टेस्ट

सब-इंस्पेक्टर फिजिकल परीक्षा के संभावित नियम इस प्रकार हैं- 

पुरुष

4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिला
2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।