Loading...

भारी बारिश के बीच पुल पार करते हुए नीचे गिरा ट्रक, लोहे की चैनल से था लदा

ओडिशा के बेलपहाड़ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार शाम एक भीषण हादसे में बेलपहाड़-हेमगिर को जोड़ने वाले चाउंरी महुल पुल पर एक भारी-भरकम ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे लुढ़क गया। इस घटना के बाद बेलपहाड़ से सुंदरगढ़ और हेमगिर की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुल पर पानी का तेज बहाव

यह हादसा उस समय हुआ जब भारी बारिश के कारण चाउंरी महुल पुल पर पानी का तेज बहाव था। इसी दौरान सुंदरगढ़ की ओर से बेलपहाड़ आ रहा लोहे की चैनल से लदा एक ट्रक पुल पार करते वक्त अपना नियंत्रण खो बैठा और सीधे नीचे जा गिरा।

रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध

गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद भी चाउंरी महुल पुल के ऊपर पानी का तेज बहाव जारी है, जिससे रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इलाके के लोग अब वैकल्पिक रास्तों की तलाश में हैं।

कमजोर स्थिति में पुल

यह भी बताया जा रहा है कि चाउंरी महुल पुल पहले से ही कमजोर स्थिति में था और भारी वाहनों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं था। लगातार हो रही बारिश ने पुल की स्थिति को और भी बदतर बना दिया था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। प्रशासन की ओर से मार्ग को सुचारु करने और स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।