आज मनाया जाएगा भगवान दत्तात्रेय का जन्मोत्सव, दत्तात्रेय जी की इस आरती के साथ करें पूजा संपन्न
मान्यता है कि इस शुभ दिन पर भगवान दत्तात्रेय की पूजा-अर्चना, दत्तात्रेय आरती और गंगा स्नान करने से दुर्भाग्य दूर होता है और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। यहां दत्तात्रेय जी की आरती के पूरे लिरिक्स दिए जा रहे हैं। आप इसे कहीं नोट करके रख सकते हैं, ताकि पूजा के समय आपको ढूंढना ना पड़े।
भगवान दत्तात्रेय जी की आरती
त्रिगुणात्मक त्रैमूर्ती दत्त हा जाणा ।
त्रिगुणी अवतार त्रैलोक्य राणा ।
नेती नेती शब्द न ये अनुमाना ॥
सुरवर मुनिजन योगी समाधी न ये ध्याना ॥
जय देव जय देव जय श्री गुरुद्त्ता ।
आरती ओवाळिता हरली भवचिंता ॥
सबाह्य अभ्यंतरी तू एक द्त्त ।
अभाग्यासी कैची कळेल हि मात ॥
पराही परतली तेथे कैचा हेत ।
जन्ममरणाचाही पुरलासे अंत ॥
दत्त येऊनिया ऊभा ठाकला ।
भावे साष्टांगेसी प्रणिपात केला ॥
प्रसन्न होऊनि आशीर्वाद दिधला ।
जन्ममरणाचा फेरा चुकवीला ॥
दत्त दत्त ऐसें लागले ध्यान ।
हरपले मन झाले उन्मन ॥
मी तू पणाची झाली बोळवण ।
एका जनार्दनी श्रीदत्तध्यान ॥
