Loading...

इंडिगो की आज 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट से सभी घरेलू उड़ानें रद्द; दूसरी उड़ानों के दाम आसमान पर!

दिल्ली से Indigo की सभी उड़ानें रद्द

दिल्ली हवाई अड्डे से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें शुक्रवार मध्यरात्रि तक रद्द कर दी गई हैं, यह जानकारी हवाई अड्डा ऑपरेटर DIAL ने दी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपने फ्लाइट शेड्यूल की पुष्टि पहले ही कर लें और यात्रा में होने वाली असुविधाओं के लिए तैयार रहें।

पटना एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री ने बताया कि उन्होंने एक महीने पहले भुवनेश्वर जाने के लिए टिकट बुक की थी। सुबह उन्हें संदेश मिला कि फ्लाइट समय पर है, लेकिन चेक-इन के समय पता चला कि फ्लाइट कैंसल हो चुकी है। अगली दिन की फ्लाइट भी रद्द थी और इस हफ्ते कोई ऑप्शन नहीं बचा। एयरलाइन ने जिम्मेदारी नहीं ली और मौसम को कारण बताया। टिकट 10,000 रुपये का था और रिफंड अभी तक नहीं मिला।

 हैदराबाद की 92 उड़ानें हुई प्रभावित

5 दिसंबर की स्थिति के अनुसार, इंडिगो की उड़ानों में रद्द होने की संख्या सामने आई है। आज हैदराबाद में आने वाली उड़ानों में 43 और जाने वाली उड़ानों में 49 फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं। यात्रियों को अपनी यात्रा की प्लानिंग में बदलाव करना पड़ सकता है।

 

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल यात्री परेशान

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसिल होने पर यात्री काफी परेशान हुए। वहीं, दूसरी उड़ानों ने अपने किराये कई गुना तक बढ़ा दिए।