बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेन के आगे कूदा शख्स, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
पर्पल लाइन पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक लगभग 35-40 साल का है। मौके से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है लेकिन उसके पास एक मोबाइल फोन और कुछ कैश था।
यह घटना सुबह सवा 8 बजे हुई। पुलिस ने पैरामेडिकल टीम के साथ मिलकर शव को तुरंत ट्रैक से हटाया। इस घटना के बाद पर्पल लाइन पर मैसूर रोड से चल्लाघट्टा तक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं। बाद में सेवाओं को बहाल कर दिया गया। बैंग्लोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सुबह 9:40 बजे तक ज्ञान भारती और चल्लाघट्टा के बीच की सेवाएं पूरी तरह से बहाल कर दी गई हैं। अब पूरे पर्पल लाइन पर ट्रेन संचालन सामान्य समय-सारणी के अनुसार हो रहा है।’’
यात्रियों के लिए परेशानी का सबब
पीक आवर्स में सेवाओं के बंद होने से हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। बता दें कि ऐसी ही घटनाएं बेंगलुरु मेट्रो स्टेशनों पर बार-बार देखने को मिल रही है। 2024 में केवल पर्पल लाइन पर ही 5 ऐसे मामले सामने आए थे।
