Loading...

रात की ये 1 आदत युवाओं को बना रही है बीमार, इंजॉय के चक्कर में खतरनाक बीमारियां कर रही हैं घर, डॉक्टर ने किया सतर्क

रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए नींद

इम्यूनिटी मजबूत बनाने के लिए अच्छी नींद सबसे ज्यादा जरूरी है। कम नींद लेने से आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है। जब रोजाना नींद में खलल पड़ने लगती है तो इससे शरीर ज्यादा थका हुआ महसूस करता है। नींद पूरी न होने से डायबिटीज, ऑटो इम्यून डिसऑर्डर और कई दूसरी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। जबकि हमारे शरीर में बीमारियों से लड़ने की नेचुरल पावर होती है, लेकिन हम इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सोते समय हम अक्सर अपने फोन से चिपके रहते हैं। शरीर में सूजन कम करने के लिए हमें पूरी नींद की जरूरत होती है।

इम्यूनिटी कैसे मजबूत करें

डॉक्टर कृष्णा ने बताया कि जब हम जागते रहते हैं, तो मेलाटोनिन हार्मोन, जो नींद का हार्मोन है उसे काम करने का मौका नहीं मिल पाता। और यही वजह है कि हमारा इम्यून सिस्टम फिर से एक्टिव नहीं हो पाता है। जबकि अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए हमें अपने सिस्टम को दोबारा एक्टिव करने की जरूरत होती है और इसके लिए रोजाना भरपूर जरूरी है। शरीर को स्वस्थ करने, एनर्जी को बनाए रखने और बीमारियों के खिलाफ मजबूत प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार अच्छी नींद और हेल्दी लाइफस्टाइल जरूरी है।