Loading...

गुजरात के चोर ने कर्नाटक में लगाई सेंध, 80 लाख के गहने चुराए, 6 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में पकड़ा गया

गदग जिला पुलिस ने ज्वेलरी शो रूम में चोरी की एक घटना को कुछ घंटों में सुलझाते हुए गहने चोरी करने वाले मोहम्मद हुसैन को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के पास से 80 लाख रुपए मूल्य के सोने के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।

छह घंटे में सुलझाया मामला

जिला पुलिस सुपरिटेंडेंट रोहन जगदीश ने बताया कि शहर के टोंटादार्य मठ के पास शांतदुर्गा ज्वेलर्स में हुई चोरी का मामला सिर्फ छह घंटे में सुलझ गया। गुरुवार को टाउन पुलिस स्टेशन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद हुसैन, पिता मोहम्मद मुस्तफा सिद्दीकी, अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले के रूप में हुई है। आरोपी घटना से एक हफ्ते पहले से शांतदुर्गा ज्वेलर्स के बगल वाले लॉज में रुका हुआ था। उसने सोने की दुकान की तीसरी मंजिल की खिड़की की लोहे की सलाखों को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया, अंदर घुसा और सामान चुरा लिया।