Jio के 100 रुपये से कम वाले प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, थक जाओगे फायदे गिनते-गिनते
100 रुपये वाले प्लान के ऑफर
जियो का यह 100 रुपये वाला प्लान रेगुलर रिचार्ज नहीं है बल्कि एक एड-ऑन पैक है, जिसे यूजर्स अपने रेगुलर प्लान के साथ ले सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को 100 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन पूरे महीने के लिए मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। यूजर्स इस डेटा का इस्तेमाल पूरे महीने में कभी भी कर सकते हैं। इसके लिए कोई डेली लिमिट नहीं दिया गया है।
77 रुपये वाला प्लान
जियो का एक प्लान 77 रुपये की कीमत में आता है। जियो अपने इस सस्ते प्लान में भी यूजर्स को कई दमदार ऑफर दे रहा है। इसमें यूजर्स को पूरे महीने के लिए Sony LIV का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा JioTV का एक्सेस भी पूरे 30 दिनों के लिए मिलता है। जियो का यह प्लान भी एक एड-ऑन पैक है, जिसे यूजर्स अपने रेगुलर प्लान के साथ ले सकते हैं। इसमें यूजर्स को 5 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें कुल 3GB डेटा ऑफर किया जाता है।
इसके अलावा यूजर्स को 69 रुपये, 49 रुपये, 39 रुपये, 29 रुपये, 19 रुपये और 11 रुपये वाले सस्ते पैक्स भी हैं। ये सभी डेटा ऐड-ऑन पैक्स हैं, जिनमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं। 69 रुपये वाले प्लान ने 6GB डेटा मिलता है। यह प्लान 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 49 और 11 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कंपनी अनलिमिटेड डेटा ऑफर करती है इनमें क्रमशः 1 दिन और 1 घंटे की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। वहीं, 39, 29 और 19 रुपये वाले प्लान में क्रमशः 3 दिन, दो दिन और एक दिन की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान क्रमशः 3GB, 2GB और 1GB डेटा के साथ आते हैं।
