Loading...

उत्तराखंड लोग आयोग ने परीक्षा किया स्थिगत, 6 से 9 दिसंबर के बीच होने वाला था एग्जाम

चार सवालों के कारण स्थगित हुई परीक्षा

आपको बता दें कि प्रीलिम्स के चार सवालों के कारण यह मामला उठा और इतना बढ़ा कि मेन्स की परीक्षा को टाल दिया गया है। कुलदीप कुमार राठी और केशवानंद ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और वो याचिका प्रीलिम्स में पूछे गए चार सवालों को लेकर दायर की गई थी। उसमें आरोप लगाया गया था कि जून 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा में चार सवाल ऐसे थे जिसमें गंभीर विसंगतियां और अस्पष्ट विकल्प थे। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में उन सवालों को चुनौती दी और अंत में सेट A में दिए गए सवाल नंबर 70 पर टिके और कोर्ट ने भी उनके दलील को सही मानते हुए 70 नंबर के सवाल को हटाने का आदेश दिया। वहीं परीक्षा को अब स्थगित भी कर दिया गया है जो 6 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच होने वाली थी।

 

इस सवाल के कारण मेन्स में नहीं पहुंच पाए दोनों

आपको बता दें कि कोर्ट में जिन दोनों अभ्यार्थियों ने याचिका दायर की थी उनके वकील ने बताया कि अगर वो सवाल यानी 70 नंबर का सवाल नहीं होता तो दोनों अभ्यार्थी मेन्स में पहुंच जाते। अब कोर्ट ने मेन्स की परीक्षा को स्थगित कर दिया है और 70 नंबर के सवाल को हटाने के साथ ही साथ विवादित सवालों की अच्छे से जांच करने के भी आदेश दिए हैं।