लड़की ने रात में 3 बजे रेत दिया बॉयफ्रेंड का गला, सामने आई हत्या की ये बड़ी वजह
'दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम संबंध थे'
इंस्पेक्टर कोली ने बताया कि बालाजी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नागपुर में किराए का कमरा लेकर रहता था। उसकी गर्लफ्रेंड 25 साल की रति देशमुख भी नांदेड की ही रहने वाली है और नागपुर के एक कॉलेज में BAMS की पढ़ाई कर रही है। दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बालाजी को शक था कि रति का किसी और लड़के से अफेयर चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों में लगातार झगड़े हो रहे थे। पुलिस के अनुसार, घटना वाली रात रति बालाजी के कमरे पर पहुंची और रात करीब 3 बजे उसने चाकू से उसके गले पर 4-5 जोरदार वार किए। वार इतने गहरे थे कि बालाजी की मौके पर ही मौत हो गई।
'बालाजी के दोस्तों ने दोनों को खून से लथपथ देखा'
पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद रति ने शातिराना अंदाज में खुद की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से हल्के-फुल्के जख्म किए। इसके बाद वह जोर-जोर से 'बचाओ-बचाओ' चिल्लाने लगी ताकि किसी को उसके ऊपर शक न हो। रति के शोर सुनकर उसी मकान में दूसरे कमरे में सो रहे बालाजी के 2 दोस्त जाग गए। उन्होंने दोनों को खून से लथपथ देखा और फौरन अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बालाजी को मृत घोषित कर दिया, जबकि रति को मामूली चोटें आई थीं।
'अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार होगी रति'
पुलिस ने पूछताछ और सबूतों के आधार पर पूरा मामला समझ लिया जिसके बाद सारी गुत्थी सुलझ गई। रति देशमुख के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उसका इलाज नागपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर विनायक कोली ने बताया कि जैसे ही रति अस्पताल से डिस्चार्ज होगी, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इलाके इस घटना से सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच इसे लेकर चर्चा हो रही है।
