Loading...

ईंट लेकर पहुंच रहे लोग, 12 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर को जाहिल कहा

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की बुनियाद रखने को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हुमायूं कबीर जाहिल औ वाहियात आदमी हैं। आप मस्जिद बनाईए, लेकिन मस्जिद के नाम पर तमाशा और सियासत मत कीजिए। ममता बनर्जी से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि वो इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहीं?? उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में मुसलमान बहुसंख्यक हैं, लेकिन देश में अल्पसंख्यक हैं।

पुलिस ने बेलडांगा में सिक्योरिटी बढ़ाई

हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद रेप्लिका का शिलान्यास करने के प्लान से पहले मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस नेशनल हाईवे 12 पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास कर रही है। यहां बड़े पैमाने पर लोग ईंट लेकर पहुंच रहे हैं।

सात केटरिंग एजेंसियों को कॉन्ट्रैक्ट

भीड़ के लिए शाही बिरयानी बनाने के लिए मुर्शिदाबाद की सात केटरिंग एजेंसियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। विधायक के एक करीबी ने कहा कि मेहमानों के लिए लगभग 40,000 पैकेट और लोकल लोगों के लिए 20,000 पैकेट बनाए जा रहे हैं, जिससे अकेले खाने का खर्च 30 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगा। उन्होंने कहा, "वेन्यू का बजट लगभग 60-70 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।"

कार्यक्रम का शेड्यूल

ऑर्गनाइजर ने दिन का शेड्यूल जारी किया है। सुबह 8 बजे सऊदी मौलवियों सहित खास मेहमानों आएंगे। सुबह 10 बजे कुरान की तिलावत होगी। दोपहर 12 बजे मुख्य सेरेमनी शुरू होगी। दोपहर 2 बजे कम्युनिटी मील और शाम 4 बजे तक सब कुछ खत्म हो जाएगा।