Loading...

अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी T20I सीरीज, एक क्लिक में पूरा शेड्यूल; कहां होगा पहला मैच

T20I सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव हैं भारतीय टीम के कप्तान

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं अफ्रीकी टीम के कप्तान एडन माक्ररम हैं। दोनों टीमों के पास कई स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं और टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं।

कटक के मैदान पर खेला जाएगा पहला टी20 मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कटक के मैदान पर 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 न्यू चंडीगढ़ में 11 दिसंबर को और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। फिर चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में और सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे। वहीं इनका टॉस आधे घंटे पहले होगा।

भारतीय टीम के पास मौजूद हैं स्टार प्लेयर्स

टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे प्लेयर्स शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती जैसे प्लेयर्स शामिल हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का शेड्यूल:

पहला T20 मैच- 9 दिसंबर; कटक

दूसरा T20 मैच- 11 दिसंबर; चंडीगढ़

तीसरा T20 मैच- 14 दिसंबर; धर्मशाला

चौथा T20 मैच- 17 दिसंबर; लखनऊ

पांचवां T20 मैच- 19 दिसंबर; अहमदाबाद

T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर

साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स।