BB 19 Finale Live Update: 5 खिलाड़ियों के बीच होगी ट्रॉफी की जंग, किसके सिर सजेगा बिग बॉस-19 का ताज?
मालती चाहर का हुआ था इविक्शन
बता दें कि बीते दिनों मालती चाहर को बिग बॉस-19 के घर से बाहर होना पड़ा था। इससे पहले अशनूर कौर को तान्या के साथ हुई फाइट के बाद घर जाना पड़ा था। बिग बॉस में बसीर अली, नेहन चुडास्मा, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और कुनिका सदानंद जैसे खिलाड़ी भी खूब सुर्खियां बटोरते रहे थे। लेकिन अब बिग बॉस-19 के फिनाले में केवल 5 ही खिलाड़ी बचे हैं और देखना होगा कि बिग बॉस-19 का ताज किसके सिर सजता है।
क्या बोलती है पब्लिक?
लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय दी है और वोटिंग के जरिए बिग बॉस-19 के विजेता का नाम तय होगा। लोगों के अनुमान के मुताबिक अब तक अमाल मलिक और गौरव खन्ना ट्रॉफी के प्रबव दावेदार माने जा रहे हैं। तान्या मित्तल भी खूब सुर्खियों में रही हैं लेकिन मेजोरिटी लोगों ने गौरव और अमाल के बीच कड़ा मुकाबला बताया है। अब देखना होगा कि बिग बॉस के इस सीजन का ताज कौन अपने नाम कर पाता है। आज सलमान खान खुद बिग बॉस-19 के विजेता का नाम तय करेंगे।
