यूपी: भैंसा में भीषण हत्याकांड, उठाई कुल्हाड़ी और भीषण वार से ले ली शख्स की जान
कुल्हाड़ी से हमला करके ले ली जान
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन के लिए काफी वक्त से विवाद था। इसी को लेकर दोनों के परिवारों में तनाव रहता था। रविवार शाम वतन वर्मा ने कुल्हाड़ी से हमला किया और विनोद तिवारी को जान से मार डाला। वारदात की सूचना मिलते ही भिटौली थाने की पुलिस बड़ी संख्या में भैंसा गांव में पहुंच गई और कार्रवाई शुरू की।
भैंसा गांव में तैनात करनी पड़ी पुलिस
मर्डर की इस वारदात को लेकर एएसपी सिद्धार्थ ने कहा कि विनोद तिवारी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि हत्याकांड से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। भैंसा गांव में हालात अभी तनावपूर्ण हैं। इसके मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
इलाके के लोगों को पुलिस ने दिया भरोसा
पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल चल रही है। जो भी दोषी होंगे उनको सजा दिलाई जाएगी। इलाके के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए कोशिश जारी है।
