Loading...

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया किस व्रत को करने से पूरी होगी भक्तों की मनोकामना

वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज से एक भक्त पूछते हैं कि वो कौनसा तप या व्रत करें कि भगवान उनसे प्रसन्न हो जाए और उनकी सभी कामनाएं पूरी हो। इस बात का जवाब देते हुए प्रेमानंद जी कहते हैं कि एकादशी, सोमवार का व्रत करें। इसके अलावा भगवान शिव की उपासना, जलाभिषेक, नाम जप, पाठ, दान-पुण्य करने से भक्तों की सभी इच्छाएं शीघ्र पूरी हो जाती है। 

भगवान को प्रसन्न करने के लिए दूसरा रास्ता बताते हुए प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आप भगवान कृष्ण और राधा रानी से प्रार्थना करें और कहें कि जैसी हूं आपकी हूं आप मेरी सभी आवश्यकताओं को पूरी करो। पूरी तरह से भगवान के हो जाओ और उनसे कहो कि आप अपने हिसाब से मेरा देख लीजिए। मेरे लिए सही है वो करिए। 

तीसरा रास्ता बताते हुए प्रेमानंद जी ने कहा कि ईश्वर का भजन करिए और कहिए कि आपकी कामनाएं शांत हो जाए। कामनाओं का शांत हो जाना ही भजन का फल है, क्योंकि हमारे कामनओं की पूर्ति कभी नहीं हो सकती है। लेने की इच्छा नहीं रखें क्योंकि सब व्यवस्था अपने आप हो जाता है। पूरी तरह से भगवान के हो जाओ, भगवान के होकर के जीवन का आनंद ही अलग हो जाता है।