नासिक हादसा: पीएम मोदी ने 6 श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया, सीएम फडणवीस ने ₹5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल तुरंत तैनात कर दिए गए हैं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस घटना को "अत्यंत दुखद" बताया और श्रद्धालुओं के परिजनों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। फडणवीस ने कहा, "नासिक जिले के सप्तश्रृंगी गढ़ में एक वाहन के गिरने से हुई दुर्घटना में 6 श्रद्धालुओं की जान जाने की घटना अत्यंत दुखद है। मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके परिवारों के दुःख में शामिल हैं। शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है और पूरी मशीनरी वहाँ तैयार रखी गई है। राज्य सरकार की ओर से इन श्रद्धालुओं के उत्तराधिकारियों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।"
कैसे हुआ हादसा?
कार सवार लोग सप्तशृंगी देवी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। नासिक के वनी में एक इनोवा कार खाई में गिर गई, जिससे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा गणपति प्वाइंट के पास हुआ। घाट एरिया में कार से ड्राइवर का नियंत्रण छूटा और कार सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
