Loading...

पहले मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा करेंगे पारी का आगाज

भारत की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल पिछले दिनों चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वे पूरी तरह से फिट हैं और अगली सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का भी खेलना तय है। हां, कौन सा बल्लेबाज नंबर तीन पर आएगा और कौन सा चार पर आएगा, इसका फैसला मैच की कंडीशन को देखते हुए लिया जाएगा। 

हार्दिक पांड्या के आने से टीम हुई मजबूत, शिवम दुबे को भी मिल सकता है मौका

हार्दिक पांड्या भी फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं। एशिया कप के दौरान ही वे चोटिल हो गए थे, इसके बाद अब वापसी कर रहे हैं। हार्दिक आ गए हैं ये भी तय है कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे ही। इसके अलावा शिवम दुबे भी आलराउंडर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अक्षर पटेल स्पिन आलराउंडर होंगे। बात अगर विकेटकीपर बल्लेबाज की करें तो उसमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में सूर्या के पास दो विकल्प हैं। लेकिन माना जाना चाहिए कि चूंकि कीपर को नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करनी है तो जितेश को ही मौका दिया जा सकता है। 

जसप्रीत बुमराह भी खेलेंगे आज का मुकाबला

इसके अलावा अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो उसमें जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव नजर आ सकते हैं। यानी टीम का फोकस बल्लेबाजी काफी नीचे तक रखने पर हो सकता है। हालांकि भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी, इसका फैसला तो तभी होगा, जब शाम को कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे। 

भारत की संभावित प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।