Loading...

Budh Nakshatra Gochar: शनि के नक्षत्र में होगा बुध का गोचर, 10 दिसंबर के बाद बिगड़ सकती है इन 3 राशियों की आर्थिक स्थिति

मिथुन राशि 

भले ही बुध आपकी राशि के स्वामी हों लेकिन इनका नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकता है। आपके विरोधियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में हर काम सोच-समझकर करें, किसी पर भी आवश्यकता से अधिक भरोसा न करें। फिजुलखर्च करने से आपको बचना होगा नहीं तो आने वाले समय में आर्थिक रूप से परेशान हो सकते हैं। उपाय के तौर पर भगवान गणेश की पूजा आपके करनी चाहिए।  

कर्क राशि 

बुध के नक्षत्र बदलने से आपको भाग्य साथ थोड़ा कम मिलेगा। बने बनाए कार्य इस दौरान बिगड़ सकते हैं। कुछ लोगों की अचानक से जॉब छूट सकती है जिससे आर्थिक स्थिति खराब होगी। अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी आपको इस दौरान ख्याल रखने की आवश्यकता होगी। सामाजिक स्तर पर वाद-विवाद करने से मेष राशि के जातकों को बचना होगा। उपाय के तौर पर गाय को हरा चारा खिलाएं। 

मीन राशि 

मीन राशि वालों को बुध के नक्षत्र परिवर्तन करने के बाद पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। इस दौरान वार्तालाप करते समय आपको शब्दों का इस्तेमाल सोच-समझकर करना होगा। बिना सोच-विचार किए निवेश करने से बचें नहीं तो आर्थिक नुकसान हो सकता है। जमा पूंजी को खर्च नहीं करेंगे तो आर्थिक पक्ष काफी हद तक मजबूत बना रहेगा। अपने स्वास्थ्य का भी आपको ख्याल रखने की आवश्यकता होगी।