IndiGo की बेंगलुरु-हैदराबाद में 180 और दिल्ली में 152 फ्लाइट्स कैंसिल, DGCA ने फ्लाइट शेड्यूल 5% कर दी कम
DGCA ने इंडिगो के फ्लाइट शेड्यूल में 5% की कर दी कटौती
एविएशन सेफ्टी रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने मंगलवार को कहा कि उसने 1 दिसंबर, 2025 से बड़े पैमाने पर फ्लाइट में रुकावटों के बाद इंडिगो के फ्लाइट शेड्यूल में 5 परसेंट की कटौती की है। इस बारे में डीजीसीए ने आदेश मंगलवार को ने जारी किया। बयान के मुताबिक, सभी सेक्टर, खासकर ज़्यादा डिमांड वाले, ज़्यादा फ्रीक्वेंसी वाले रूट पर फ्लाइट कम की गई हैं। पीटीआई के मुताबिक, इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक डीजीसीए को एक बदला हुआ शेड्यूल जमा करने का भी निर्देश दिया गया है। DGCA का यह आदेश सिविल एविएशन मिनिस्टर के सोमवार के बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि सरकार मौजूदा विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो के ऑपरेट करने वाले रूट की संख्या कम करेगी। 2025-26 के विंटर शेड्यूल के हिस्से के तौर पर, एयरलाइन हर दिन 2,200 से ज़्यादा फ्लाइट ऑपरेट कर रही है।
कंपनी की स्थिति
गुरुग्राम स्थित यह एयरलाइन, जो भारत के कुल घरेलू यातायात का 65% से अधिक हिस्सेदारी रखती है, ने सोमवार को केवल छह मेट्रो एयरपोर्ट्स से 560 से अधिक उड़ानें रद्द की थीं। IndiGo रोजाना लगभग 2,200 उड़ानें 90 घरेलू और 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर संचालित करती है।
